अपराध

ब्रेकिंग न्यूज़ :गोली से थर्राया लक्ष्मीपुर शिवाला,मनबढ़ ने युवक को मारी गोली,हालत गम्भीर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो -: भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में गुरुवार की शाम मामूली विवाद में युवक ने 16 वर्षीय किशोर को गोली मार दी। गोली मारने की घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल सतीष चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने घायल युवक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।डाक्टर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को दो गोली लगी है। एक गोली कान के पास लगी है और एक गोली सीने में लगी है उसकी हालत नाजुक है। युवक को  मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त है।मामले की छानबीन की जा रही है।युवक ने गोली किस कारण से मारी और असलहा कहाँ से मिला इन बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल